....हाशिये से.

कुछ मोती... कुछ शीप..!!!



Friday, October 9, 2015

दादरी :
दो दृश्य !!!


-एक-

बीगोद से
बाबरी तक ,
और बाबरी से
दादरी तक ..
हम बढे ,
मगर
इस तरह..
कि ,
गिरते चले गए !
सियासत के
घेरों में,
चंद वोटों के
फेरों में ,
घिरते चले गए !!













-दो -


चुभती थी
नेताओं को
कुछ यूँ  .....
चरण सिंह
की वो विरासत !
जाट
वहां पाते थे
सत्ता ......
मुस्लिम
रचते
इक सियासत !

जीत लिखी
जयंत अजीत ने ,
जिन वोटों
के बूते पर !
आज वो वोट
बंटे पड़े हैं ,
मजहब की
इक खूँटी पर !
सत्ता
अजीत का,
अतीत हो गयी !
देखो
दंगाईयों की,
जीत हो गयी !
जीत
मुज्जफरपुर
आगे बढे तो,
यूपी में भी
प्रीत खो गयी !
दादरी
दंगों का ,
नया प्रयोग है !
मजहब
जाति ,
सत्ता उद्योग है !
बीफ
बहाना
भर है यारों
मकसद सत्ता
है हथियाना  ...
पहले
जाट मुसलमां
भिड़े धर्म पर ....
अब क्षत्रियों को
भड़काना है !

वोट
काट कर
जाति धर्म से
मकसद,
सत्ता हथियाना है !
जिन्दा होकर
मरे पड़े जो
उनको,
बस भड़काना है !
वोट
काट कर
जाति धर्म से
मकसद,
सत्ता हथियाना है !

-श्रीपाल शक्तावत 




1 comment:

  1. शक्तावत साहब,
    आप ने सभी सांप्रदायिक घटनाओं की मार्मिकताओं व उन घटनाओं के छिपे यथार्थ तथा सच्चाई को शब्दों के द्वारा उकेरा है, वास्तव में मन को झकझोर देने वाला है।
    देश की गंगा जमना संस्कृति को बिगाङने की जो कोशिशें हो रही हैं वे आप जैसे सजग लेखकों के चलते संभव नहीं होंगी।
    देश प्रेम की भावना के प्रकाश पूंज हैं आप जैसे लोग।

    ReplyDelete